दूर के मतदान कार्मिकों के लिए रवानगी से पूर्व रुकने की उचित व्यवस्था की

विधानसभा आम चुनाव-2023

जोधपुर,दूर के मतदान कार्मिकों के लिए रवानगी से पूर्व रुकने की उचित व्यवस्था की। विधानसभा आम चुनाव में दूरस्थ स्थल के मतदान कार्मिकों के लिए मतदान हेतु रवानगी से पूर्व ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। मतदान कर्मी कल्याण प्रकोष्ठ एवं अति.जिला कलक्टर (शहर द्वितीय) श्वेता कोचर ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत 23 नवम्बर को सायंकाल से दूरस्थ मतदान स्थलों पर मतदान ड्यूटी के लिए जाने वाले मतदान दलों एवं आरक्षित मतदान दलों के लिए नवीन भवन,रोडवेज डिपो,राज.बालिका उमा.विद्यालय सरदारपुरा,महात्मा गांधी राज.विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) जालोरी गेट,डॉ पदमचंद बिलमकंवर राउमावि रेजीडेन्सी रोड पर ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है।

इसे भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव के लिए पोलिटेक्निक कालेज में नियंत्रण कक्ष स्थापित

मतदान दल कंट्रोल रूम से कर सकते है संपर्क
कोचर ने बताया की इस संबंध में कंट्रोल रूम के नं. 0291-2540144, 2540644, 9414141422, 8386880286 जारी किए हैं,जहां पर मतदान दल संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews