lost-12-thousand-greed-for-review-like-police-got-refund

रिव्यू व लाइक के लालच में 12 हजार गंवाए,पुलिस ने कराए रिफंड

जोधपुर,रिव्यू व लाइक के लालच में 12 हजार गंवाए,पुलिस ने कराए रिफंड।जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दो लोगों से शातिरों ने ठगी कर खातों से रुपए पार कर लिए। ठगी का पता लगने पर पुलिस में शिकायत दी गई। पुलिस ने साइबर टीम को लगाया और पीडि़तों को उनकी राशि रिफंड करवाई। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ऑन लाइन होटलों व वेबसाईट्स पर रिव्यू व लाइक कर पैसे कमाने के लालच में फ्राड कर निकाली गयी राशि 12 हजार रुपये पीडि़तों को रिफण्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है।

साइबर सैल के उपधीक्षक हरजीराम साइबर सैल के सुपरविजन में साइबर सैल,जोधपुर ग्रामीण में कार्यरत कांस्टेबल पुखराज द्वारा 1930 के मार्फत साइबर पुलिस पोर्टल पर दर्ज परिवादी बोरूदा निवासी कंवरीलाल के पांच हजार रुपए एवं मानवेड़ा भोजासर के दिनेश कुमार के 7 हजार रुपए रिफंड करवाए गए।

ये भी पढ़ें- ठग गिरोह को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

पुलिस ने बताई सावधानियां,सचेत रहें 

1. गूगल आदि सर्च इंजन पर किसी भी कस्टमर केयर का नम्बर खोजते समय आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें।

2. क्यूआर कोड धन राशि ट्रांसफर कर भेजने के लिए स्केन किया जाता है,न कि धन राशि प्राप्त करने के लिये।

3. अनजान कॉल/मैसेज/लिंक को नजरअन्दाज करें।

4. पिन/ओटीपी/सीवीवी नम्बर किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें। धन राशि प्राप्त करने के लिये पिन/ओटीपी/सीवीवी नम्बर की आवश्यकता नहीं रहती हैं।बदमाश लोग परिचित व्यक्ति का फोटो लगा कर धनराशि मांगता है,तो सबसे पहले परिचित व्यक्ति से कॉल कर सत्यापन करें। इसके बाद ही धनराशि ट्रांसफर करें।

6. गलत या धोखे से गलत व्यक्ति के खाते में यूपीआई से धनराशि ट्रांसफर होने पर पर ऑन लाइन शिकायत दर्ज करें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews