जोधपुर, जिले की देचू पुलिस ने मेगा हाइवे पर गत सात जुलाई को हुई लूट के मामले मेंं दो बाल अपचारी सहित पांच आरोपियों को दस्तयाब किया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि कनोडिया पुरोहितान निवासी पप्पूसिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट दी थी कि वह सेतरावा दुकान से गांव जा रहा था कि बदमाशों ने घेरकर 100 ग्राम सोना व एक किलोग्राम चांदी के आभूषण का थैला लूट लिया।

इस मामले में थानाधिकारी हनुमानाराम विश्नोई की टीम ने सीसी टीवी फुटेज से वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने विरमदेवगढ़ निवासी गोपालसिंह, रेडाणा पीएस रामसर बाड़मेर निवासी गजेन्द्र सिंह व विरातरा चौराहा चौहटन बाड़मेर निवासी महेन्द्रसिंह को जोधपुर से दस्तयाब किया। इसके साथ ही दो बाल अपचारी भी डिटेन किए गए हैं।

>>> हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन अध्यक्ष व भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष का किया सम्मान