लोकानुरंजन मेला शुक्रवार से

राजस्थान सहित 11 प्रदेश के लोक कलाकार प्रस्तुति करेंगे

जोधपुर,जयनारायण व्यास टाउन हॉल का परिसर 18 फरवरी शुक्रवार से तीन दिनों तक भारतीय लोक संस्कृति की जीवन्त साक्षी बनने जा रहा है। राजस्थान सहित 11 प्रदेश के लोककलाकार लोक कलाओं की प्रस्तुति देंगे। राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा मुख्य अतिथि के रूप में इस लोकानुरंजन मेले का उदघाटन करेंगे।

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सचिव अनिल जैन ने बताया कि यह आयोजन अकादमी की ओर से दर्शकों के आकर्षण का वर्षों से केंद्र बना हुआ है। राजस्थान के विविध लोककलाकारों के अद्धभुत संगीत, नृत्य और वादन के साथ-साथ जादू, कठपुतली और तोता ज्योतिष जैसे प्रदर्शन भी होंगे। पहले सत्र में खुले आकाश के बीच बने कलात्मक मंच पर तथा दूसरे सत्र में प्रेक्षाग्रह के मंच पर लोक कला का जादू बिखरेगा।

राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड,मध्य प्रदेश, कश्मीर, उड़ीसा,हरियाणा,झारखण्ड,हिमाचल प्रदेश,पंजाब व गुजरात के लोक कलाकार भारतीय लोक कलाओं के अलौकिक दृश्य प्रस्तुत करेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews