लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को जोधपुर आएंगे

जोधपुर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरूवार को जोधपुर प्रवास पर रहेंगे। वे केेंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की माताजी के निधन पर उन्हें शोक संवेदना प्रकट करने आ रहे हैं। वे सुबह 11 बजे विमान द्वारा जोधपुर आएंगे। लोकसभा अध्यक्ष बिरला के जोधपुर आने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कल उनका स्वागत एयरपोर्ट पर किया जाएगा। इसके बाद बिरला सीधे सांसद शेखावत के निवास स्थान अजीत कॉलोनी जाएंगे। जहां पर दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करने के साथ शेखावत को शोक संवेदना प्रकट करेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews