Doordrishti News Logo

कोर्ट में पेश किया गया, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

जोधपुर, शहर की सरदारपुरा पुलिस ने ज्वैलरी शोरूमों से लाखों के जेवर चुराकर ले जाने वाली शातिर महिला चोर सहित तीन लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया था। इन सभी को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया है। उनकी निशानदेही पर एक नेकलैस जब्त किया गया था। दूसरे मुकदमें में भी जल्द गिरफ्तार कर लाया जाएगा।

सरदारपुरा थाना अधिकारी हनुमानसिंह ने बताया कि सरदारपुरा तीसरी रोड पर अशोक ज्वैल्स पर तीन चार दिन पहले एक महिला और पुरूष खरीददारी के बहाने आए थे। सैल्समैन को बातों में उलझाने के साथ वहां से सवा दो लाख की कीमत का नेकलैस उड़ा ले गए।

पुलिस ने घटना को लेकर सोमवार को एक महिला अहमदाबाद निवासी पूनमबेन पत्नी कमलेश रंगवानी, अहमदाबाद निवासी चंद्रकांत पुत्र विनोद भाई परमार, अहमदाबाद रहने वाला अमित पुत्र अतुलभाई कोडेकर व अजमेर के किश्नगंज रहने वाले नवरत्न सोनी पुत्र प्रहलादराम सोनी को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने इनको एक मुकदमें में गिरफ्तार किया है, अब एक और वारदात में इन्हें गिरफ्तार करेगी। चारों को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भिजवा दिया गया है।