कुड़ी सेक्टर 2 में एक साथ टूटे तीन दुकानों के ताले
- नगदी और सामान चुरा ले गए
- खाली बक्सों को सूने स्थान पर फेंक गए नकबजन
जोधपुर,शहर के कुड़ी भगतासनी पुलिस थाना क्षेत्र सेक्टर 2 में तीन चार दुकानों के एक साथ ताले तोडक़र नकबजनों ने वारदातें की। हालांकि घटना बुधवार की सुबह पता लगी। मगर रात तक प्रकरण में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि 2 घ 37 मधुबन हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले इमरान बागवान पुत्र मोहम्मद बागवान की तरफ से संयुक्त रिपोर्ट दी गई।
ये भी पढ़ें- बैंक कर्मियों पर छात्र के नाम पर 56 लाख का फर्जी लोन से फर्म खोलने का आरोप
रिपोर्ट में बताया कि उसकी एक दुकान कुड़ी सेक्टर दो में खुूशबू पुप्ष भंडार नाम से है। मंगलवार की रात को दुकान बंद कर घर चला गया था। बुधवार की अलसुबह किसी ने सूचना दी कि दुकान के ताले टूटे और शटर ऊंचा किया हुआ है। इस पर वह तत्काल वहां पहुुंचा। अज्ञात चोर उसकी दुकान से लोहे के बक्सों को तोडऩे के साथ पेटी लेकर गए। जहां शिवनगर इलाके में सूने स्थान पर तोडक़र उनमें रखी नगदी तकरीबन 45-48 हजार चुरा ली गई। पास में ही राधेकृष्णा ई-मित्र है। जहां से भी ताले तोडक़र अज्ञात चोर 10-15 हजार की नगदी के साथ क्रेडिट कार्ड आदि ले गए। पास की दिप्ती प्रोविजन स्टोर से भी हजारों का सामान और नगदी चोरी कर ले गए। कुड़ी पुलिस ने बताया कि तीनों मामलों में अब सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
खान में खड़ा ट्रेक्टर कंप्रेशर चोरी
केरू स्थित अंग्रेजी माध्यम स्कूल के पीछे रहने वाले पूनाराम पुत्र चिमनाराम जाट ने राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसका एक ट्रेक्टर कंप्रेशर केरू स्थित खान में खड़ा किया गया था। जो 24-25 की रात को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews