- ऐस इंटरनेशनल स्कूल में ग्रेजुएशन डे का आयोजन
- प्राचार्य ने बच्चों को दी बधाई
- अभिभावकों ने किया खुशी का इजहार
जोधपुर,रातानाडा स्थित ऐस इंटरनेशनल स्कूल में वर्चुअल ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया। माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया। कोविड महामारी के चलते सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए इस कार्यक्रम को वर्चुअल मोड पर किया गया।
प्रेप के सभी विद्यार्थी कैप पहन कर अपने पेरेंट्स एवं ग्रांडपेरेंट्स के साथ वर्चुअली उपस्थित हुए। कक्षा अध्यापिकाओं द्वारा सरस्वती बंदना की गई। इस अवसर पर प्राचार्य मंजू भाटी ने सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम से जुड़े अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को उम्र के प्रत्येक पड़ाव पर अभिभावकों एवं गुरुओं के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है। उन्होंने विद्यार्थियों के प्री प्राइमरी से प्राइमरी में प्रमोट होने की बधाई दी।
डायरेक्टर डॉ ज्योत्सना सिंह शेखावत एवं डॉ अभिमन्यु सिंह शेखावत ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को प्रमोट होने की बधाई दी। प्रेप कक्षा के सभी विद्यार्थी को ई- सर्टिफिकेट वितरित किये गये। इस अवसर पर प्रेप के आमना कुरैशी ने हिंदी व प्रेप के ही मितांश माथुर ने अंग्रेजी में सम्बोधित किया।
अभिभावकों ने करतलध्वनि से बच्चों का हौसला अफजाई किया। प्रेप की कक्षा अध्यापिका ने प्रथम की अध्यापिका को विद्यार्थियों की फाइल सौंपकर विद्यार्थियों को उनकी नई कक्षा अध्यापिका से परिचित करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों को नई कक्षा में प्रवेश की शुभकामनाएं दी।