जोधपुर, चौपासनी बाईपास क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट के अन्दर अवैध रूप से शराब बेचने और पिलाने की सूचना पर दबिश देकर मौके से अवैध देशी अंग्रेजी शराब जब्त की गई।
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने के एएसआई शिवराज ने बताया कि वितराग सिटी के सामने दबिश देकर रोस्टेरोंट संचालक सुधाशु सिंह पुत्र राजेश सिंह को पकड़ा गया। उसके रेस्टारेंट में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने मौके से किंगफिशर बीयर की 14 बोतल, ट्बूोग बीयर की 12 बोतल और काउंटी क्लब विहस्की के 21 पव्वे जब्त किए।
यह भी पढ़ें –सूरसागर बड़ा रामद्वारा में बैठक आयोजित
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews