वरिष्ठ पत्रकारों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड,5 जनवरी को

एक गरिमामय समारोह में दिया जाएगा अवार्ड

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। पश्चिमी राजस्थान के पत्रकारों के प्रमुख संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब की ओर से पत्रकारिता को समर्पित जोधपुर के 33 वरिष्ठ पत्रकारों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बरसों तक विभिन्न चुनौतियों के बीच रिपोर्टिंग से लेकर संपादन तक का दायित्व निभाने वाले वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान का निर्णय मारवाड़ प्रेस क्लब की एक बैठक में लिया गया।

इसे भी पढ़िएगा – बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर ट्रेन आज से बदले सुपरफास्ट नंबर से चलेगी

मारवाड़ प्रेस क्लब के सचिव इम्तियाज अहमद ने बताया कि मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकारों को उनके द्वारा जनहित में की गई उल्लेखनीय पत्रकारिता को ध्यान में रखते हुए उनका सम्मान करने का निर्णय लिया गया। उनको लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करने पर सहमति बनने के बाद 33 वरिष्ठ पत्रकारों को नवाजने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया।

संस्थान के उपाध्यक्ष सुनील दत्त, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास, संयुक्त सचिव गिरीश शर्मा,मनोज गिरी, संगठन मंत्री विक्रम दत्त, कार्यकारिणी सदस्य ललित परिहार, ललित सिंह बडगूजर,माधव सिंह मेहरू,मनीष दाधीच और जितेंद्र दवे की सहमति और सुझाव के बाद यह निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि रविवार 5 जनवरी को दोपहर में आयोजित होने वाले इस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार कमल श्रीमाली,पदम मेहता, विद्याधर हर्ष, दिनेश माथुर,राजकुमार सिंह भंडारी, दिनेश रामावत, गुरुदत्त अवस्थी,एम आर मलकानी,आदिल अख्तर, दिनेश जोशी, रजनीश छंगाणी, माणक मोट मणि,शिव वर्मा,आरएस थापा,डॉ महेंद्र भंसाली,रामजी व्यास,सुरेश व्यास,सुनील चौधरी,मुनव्वर अली,विजय कलाल,मिश्री लाल पवार,महेश व्यास,चंद्र मोहन कल्ला,केडी इसरानी,संगीता शर्मा, अर्जुन पवार,श्याम सिंह देवड़ा, राजकुमार व्यास,दौलत सिंह चौहान,ओम गौड़,मनीष चोपड़ा, मोहम्मद उमर और डॉ मोहम्मद इकबाल खान को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

उल्लेखनीय है कि पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ में आने वाले 10 से अधिक जिलों में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के साथ-साथ विविध प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों के अलावा पत्रकारों को विभिन्न प्रशिक्षण के साथ-साथ नवाचार से जुड़ने के उद्देश्य से गठित किए गए मारवाड़ प्रेस क्लब में राजीव गौड़, अध्यक्ष सुनील दत्त उपाध्यक्ष,इम्तियाज अहमद सचिव, चंद्रशेखर व्यास कोषाध्यक्ष,गिरीश शर्मा संयुक्त सचिव,मनोज गिरी संयुक्त सचिव, विक्रम दत्त संगठन मंत्री की भूमिका में है जबकि क्लब के कार्यकारिणी सदस्य केरूप में ललित परिहार, ललित सिंह बडगूजर,माधव सिंह मेहरू,मनीष दाधीच और जितेंद्र दवे अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इसी प्रकार क्लब के साधारण सदस्य के रूप में भवानी सिंह गहलोत, हेमंत लालवानी,श्रवण उपाध्याय, नवनीत सांखी,मुमताज अली,दीपक सिंह निरवान, गुंजन व्यास,संजय गहलोत,अब्दुल साजिद,मोहम्मद आशिक,मोहम्मद साजिद,राहुल शर्मा,ख़ेम सिंह,मोहित हेड़ा,मोहम्मद अशरफ,धर्मेंद्र सिंह सोलंकी,इंद्र सिंह गहलोत,ललिता व्यास,भुवनेश गिरी, नावेद मोदी और सत्येंद्र राजपुरोहित अपनी सेवाएं दे रहे हैं।