left-the-house-at-night-found-dead-body-in-the-pond-in-the-morning

रात को घर से निकला,सुबह तालाब में मिला शव

जोधपुर,शहर के निकट जाजीवाल कलां गांव में एक व्यक्ति रात को अपने घर से निकल गया। सुबह गांव में ही एक तालाब में उसका शव मिला। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर मौका मुआयना किए जाने के साथ शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक दिमागी रूप से कुछ कमजोर था। घटना में बनाड़ थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

ये भी पढ़ें- भाजपा ने अम्बेडकर को जयंती पर श्रद्धा से किया याद 

बनाड़ पुलिस ने बताया कि जाजीवाल कलां गांव निवासी अंबालाल पुत्र चैनाराम राव रात को अपने घर से निकल गया था। परिजन ने उसकी तलाश की मगर वह नहीं मिला। सुबह सूचना मिली कि गांव की एक तालाब में अंबालाल का शव पड़ा है। इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाल दिया था। पुलिस ने बताया कि इस बारे में मृतक के भाई जितेंद्र ने मर्ग में रिपोर्ट दी है। मृतक दिमागी रूप से कुछ कमजोर था। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-