lecture-on-the-immense-career-potential-in-the-defense-sector

डिफेंस सेक्टर में अपार कैरियर संभावना विषय पर व्याख्यान

लाचू कॉलेज

जोधपुर,लाचू मेमोरियल कॉलेज के सभागार में डिफेंस सेक्टर में अपार कैरियर संभावना विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्य प्रो.डा.रोहित कुमार जैन ने कहा कि कैप्टन चिराग अरोड़ा भारतीय डिफेंस एकेडमी एंड भारतीय मिलट्री अकैडमी के एलुमिनी रह चुके हैं। सूबेदार सुरेश चंद्र आर्मी एयर डिफेंस,शौर्य चक्र है। कैप्टन चिराग अरोड़ा ने अग्निवीर स्कीम और डिफेंस में विविध कैरियर ऑप्शन्स विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डिफेंस सेक्टर के अंदर कैरियर की अपार संभावनाएं है। डिफेंस में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं मसलन एनडीए,कैड,एएफएमसी में सफलता अर्जित करने के सूत्र बताए।

ये भी पढ़ें- हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी हड़ताल पर उतरे

सूबेदार सुरेश चंद्र ने अपने अनुभव साझा करते हुए डिफेंस में कैरियर बनाने के फायदों से अवगत करवाया। कॉलेज न्यूज मीडिया प्रभारी डॉ संदीप अरोड़ा ने कहा कि डिफेंस में जॉब न केवल एक प्रतिष्ठित और सम्मानित जॉब है,इसमें युवाओं को देश की सेवा करने का सौभाग्य मिलता है। कुछ सालों में डिफेंस एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आ रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews