अधिवक्ताओं के लिए बीमा पॉलिसी योजना का लोकार्पण
जोधपुर,अधिवक्ताओं के लिए बीमा पॉलिसी योजना का लोकार्पण। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन जोधपुर की ओर से अधिवक्ताओं के लिए बीमा पॉलिसी योजना का लोकार्पण मंगलवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश डॉ पुष्पेन्द्रसिंह भाटी के कर कमलों से किया गया। महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि माह फरवरी,मार्च-2024 को एसोसियेशन द्वारा अधिवक्ताओं का जीवन बीमा करवाये जाने का निर्णय लिया गया। जिसमें जो अधिवक्ता एसोसियेशन के आजीवन सदस्य हैं उनका यूनीयन बैंक आफ इण्डिया के सहयोग से बीमा योजना के तहत बीमा करवाया गया। जिसकी विधिवत शुरुआत मंगसलवार को उच्च न्यायालय के हेरिटेज परिसर में किया गया।
यह भी पढ़ें – चुनाव कार्य में नियुक्त कार्मिकों के मानदेय में वृद्धि
कार्यक्रम के प्रारम्भ में एसोसियेशन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि न्यायाधीश डॉ.पुष्पेन्द्रसिंह भाटी का साफा पहनाकर व माल्यापर्ण कर स्वागत एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया,उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच,महासचिव शिवलाल बरवड़, सहसचिव विजेन्द्र पुरी,पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित,कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम में जिला एवं सेशन न्यायाधीश विकांत गुप्ता एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर चन्द्रशेखर शर्मा बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित थे।
इस अवसर पर बीमा योजना हेतु सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों, एसोसियेशन के वर्ष 2023-2024 हेतु चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु चुनाव कमेटी एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने हेतु गठित एल्डर्स कमेटी के पदाधिकारियों को प्रशस्तिपत्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। यूनियन बैंक आफ इण्डिया के अधिकारियों का भी सहयोग हेतु स्वागत एवं अभिन्नदन किया गया। कार्यकम की अध्यक्षता एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने किया व स्वागत उदबोधन दिया गया।
यह भी पढ़ें – बीस वर्ष पूर्व ट्रक में जिंदा जलाकर हत्या करने व साजिश रचने वाले को पुलिस लाई जोधपुर
मुख्य अतिथि डॉ पुष्पेन्द्रसिंह भाटी ने उच्च न्यायालय के हेरिटेज परिसर को अपनी पाठशाला बताते हुए बार एसोसियेशन द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि वर्तमान में तकनीकी युग होने से वकालत में अधिक से अधिक तकनीक का उपयोग अधिवक्ताओं को करना चाहिए। उन्होने अधिवक्ताओं को संविधान का अंगरक्षक बताते हुए संविधान एवं लोकतंत्र के लिए विशेष प्रयास किये जाने का आह्वान किया।
अंत मे मुख्य अतिथि डॉ.पुष्पेन्द्रसिंह भाटी एवं विशिष्ठ अतिथियों को एसोसियेशन के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेट किया गया। धन्यवाद उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच ने ज्ञापित किया एवं संचालन महासचिव शिवलाल बरवड़ ने किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में अधिवक्ता व अधिनस्थ न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी, यूनीयन बैंक आफ इण्डिया के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews