Doordrishti News Logo

भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग

जोधपुर, शहर के निकट बालेसर कस्बे में महादेव धर्म कांटा के पास भूमि पर कब्जा को लेकर दो पक्षों में हुई तीखी झड़प हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर रास्ता निकालने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद पर लाठी भाटा जंग हो गया। इसमें कई लोगों को चोट लगी है। सूचना मिलने पर बालेसर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया।

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रानिक हार्डवेयर दुकान में चोरी के बाद लगाई आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार भूखंड विवाद में रास्ता निकालने को लेकर दो पक्षों में तीखी बहस के बाद लाठी भाटे चले जिससे कइयों को चोट पहुंची है। बालेसर पुलिस ने पहुंचकर माला शांत करवाया। लोगो का कहना है कि बालेसर के बड़े बड़ी हस्तियों इसमें शामिल हैं। उनका कहना है कि इस मामले में गरीबों की आवाज को दबाया जा रहा है तथा भू माफिया डरा धमका कर भूखंड पर कब्जा करना चाहते हैं। अभी तक इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से कोई रिपोर्ट पुलिस में नहीं दी गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: