देर रात : साडिय़ों की दुकान में सवा लाख की साड़ियां चोरी

  • पीछे दीवार की पत्थर की पट्टियां निकाली गई
  • पास की दुकान में चोरी का प्रयास
  • सोजती गेट व्यापार संघ ने जताया विरोध

जोधपुर, शहर के हृदय स्थल सोजती गेट पर गुजरी रात एक साड़ियों की दुकान में अज्ञात चोर सेंध लगाकर वहां से सवा लाख की महंगी साडिय़ां, चांदी के सिक्के और नगदी चुरा ले गए। पास की दुकान में भी चोरी का प्रयास किया गया। घटना को लेकर सोजती गेट व्यापार संघ की तरफ से विरोध जताया गया है। व्यापार संघ ने जल्द से जल्द चोरों को पकडऩे की मांग पुलिस से की। आज सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। अब आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

देर रात : साडिय़ों की दुकान में सवा लाख की साड़ियां चोरी

जानकारी के अनुसार सोजती गेट पर मीरा बांधानी नाम से एक साडिय़ों की दुकान है। इसका मालिक वलराम बांधानी है। रात को वह दुकान मंगल कर घर चले गए थे। आज सुबह जब वे दुकान पर आए तो शो केश में रखी कई महंगी साडिय़ां गायब दिखी। दुकान के ताले सही सलामत थे। पीछे जाकर देखने पर पता लगा कि अज्ञात चोरों ने पत्थर की पट्टियां निकाल कर चार फुट तक सुराख बनाया और प्रवेश किया। बाद में वहां से शो केश में रखी सवा लाख तक की साडिय़ां, 11 चांदी के सिक्के एवं साढ़े तीन से चार हजार की नगदी ले गए। चोरों ने इस दुकान के साथ ही पास वाली दुकान में भी सेंध का प्रयास किया। जहां से भी पत्थर की पट्टियोंं को निकालने की कोशिश की गई। मगर कामयाब नहीं हो पाए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews