स्व.भीया राम स्मृति दसवीं सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता संपन्न

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),स्व.भीया राम स्मृति दसवीं सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता संपन्न।जिला सॉफ्टबॉल संघ जोधपुर के पंजीकृत बीआरसी सॉफ्टबॉल क्लब के तत्वावधान में स्वर्गीय भीया राम चौधरी (बाबा) की स्मृति में दसवीं एक दिवसीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जोधपुर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता में 12 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में नागौर बनाम एससीएम स्पोर्ट्स चौपासनी के बीच फाइनल खेला गया। एससीएम स्पोर्ट्स चोपासनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नागौर से 1-1 से बराबर हुआ फिर ट्राई ब्रेकर मैच में 1,1 पारी का मैच हुवा जिसने नागौर ने 2,1 होम से जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

बाहर से आई हुई सभी टीमो के खिलाड़ियों के रुकने, नाश्ता, खाने की व्यवस्था की गई। विजेता,उप विजेता को जिला सॉफ्टबॉल संघ जोधपुर के कोषाध्यक्ष रोहिताश शर्मा व भामाशाहों द्वारा परितोषित वितरण किया गया।संघ के उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा ने सभी का आभार प्रकट किया।

खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और खेल के प्रति समर्पण का शानदार प्रदर्शन किया। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि भारत सरकार से सॉफ्टबॉल को मान्यता और राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल (आरएसएससी),जयपुर से टीए-डीए की सुविधा नहीं मिलने के बावजूद खिलाड़ियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। यह आयोजन न केवल खेल की भावना को जीवंत करता है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों के लिए सिर्फ एक खेल नहीं,बल्कि उनका जुनून और पहचान है।

इस प्रतियोगिता ने उन लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया,जो इस खेल की बदनामी करने में लगे हैं। खिलाड़ियों के इस समर्पण और उत्साह ने पूरे भारत में सॉफ्टबॉल प्रेमियों के लिए एक प्रेरणादायक संदेश दिया है। आयोजकों ने इस सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों,प्रायोजकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

सभी बूथों पर उत्साह पूर्वक सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

यह प्रतियोगिता सॉफ्टबॉल के प्रति बढ़ते उत्साह और इस खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में श्री सुरेश भील, कुलदीप चौधरी, दशरथ देव, कैलाश गहलोत, जितेंद्र भील ने अपना योगदान दिया। जोधपुर के बाहर से आई हुई टीमो के रुकने, नाश्ते,खाने,ट्रॉफी,मैडल,मोमेंटो की व्वयस्था सांगरिया के भामाशाह शेर सिंह जी शिशोदिया,शेर सिंह राठौड़, हिमांशु गहलोत,अरविंद,गोपाल सिंह भाटी,हनुमान राम,जितेंद्र भील द्वारा की गई।