लता दीदी का देहावसान समूचे संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति- शेखावत
भारत मां की भारत रत्न बेटी को मां सरस्वती स्वयं स्वर्ग में परम पद प्रदान करेंगी
जोधपुर/ दिल्ली, जोधपुर सांसद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने महान गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक जताया और कहा कि लता दीदी का देहावसान समूचे संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। इससे हम सबको गहरा आघात पहुंचा है।
शेखावत ने कहा कि लता मंगेशकर ने अपने सुरों से ही नहीं देश भक्ति पूर्ण विचारों से भी जनमानस में अद्वितीय स्थान अर्जित किया। भारत मां की भारत रत्न बेटी को मां सरस्वती स्वयं स्वर्ग में परम पद प्रदान करेंगी। कोटिशः नमन.. सादर श्रद्धांजलि।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews