आईटीआई जोधपुर में प्रवेश के लिए आवेदन का अंतिम अवसर
जोधपुर,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जोधपुर में 2024-25 प्रशिक्षण सत्र के तहत रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – पर्यटक थाना पुलिस ने युवक को पकड़ा
आईटीआई के उपनिदेशक सुधीर व्यास ने बताया कि 26 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज संस्थान में जमा कराने होंगे। इसी दिन शाम को मेरिट सूची जारी की जाएगी।
चयनित अभ्यर्थियों को 28 अक्टूबर को मेरिट के आधार पर सभी व्यवसायों में प्रवेश दिया जाएगा।अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे समय पर अपने आवेदन और दस्तावेज जमा कर,इस अंतिम अवसर का लाभ उठाएं।