Doordrishti News Logo
  • नैनीताल के पास की घटना
  • वीरभट्टी पुल के पास आया भारी मलबा
  • बस यात्रियों ने भाग कर बचाई जान

नैनीताल, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में इस वर्ष भारी भूस्खलन रुकने का नाम नही ले रहा है। पहाड़ से पत्थर गिरने से के इलाकों में लोग काल कल्वित हो गए। शुक्रवार को नैनीताल के वीरभट्टी पुल के पास एक भीषण भूस्खलन हो गया। गनीमत रही कि उसी तरफ जा रही एक केमू की यात्री बस चपेट में आने से बाल-बाल बच गई।

नैनीताल के वीरभट्टी पुल

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल के वीरभट्टी पुल के ऊपर का पहाड़ देखते ही देखते दरक गया,उसी समय उधर की तरफ ही एक यात्री बस जा रही थी। तभी चालक की नजर उस पर पड़ी और चालक ने बस रोक दी। यात्रियों ने बस से उतर भाग कर जान बचाई। बस चालक की सूझबूझ की वजह से सभी यात्रियों की जान बच गई। बड़ा हादसा टल गया। इस भूस्खलन से वीर भट्टी मार्ग बंद हो गया है।

नैनीताल के वीरभट्टी पुल

दो दिन से नैनीताल जिले में मानसून की भारी बारिश हो रही है जिससे ज्योलीकोट-भवाली सड़क पर भूस्खलन से भारी मलबा आ गया। वीरभट्टी पुल के पास बड़ी चट्टान खिसकने से काफी मलबा आ गया। इस मलबे की चपेट में आने से केएमओयू की एक बस चालक की सूझबूझ से बाल-बाल बच गयी। यात्री बस से उतरकर तेजी भागे जिससे बड़ा हादसा टल गया।

सड़क पर भारी मात्रा में पहाड़ का मलबा आने से घटना स्थल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। सड़क पर यातायात खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। लगातार हो रही बारिश से सड़क का मलबा हटाने में बाधा आ रही है। वाहनों को भीमताल रोड से डायवर्ट किया गया है, लेकिन भीमताल पुल पर भी भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित है। यह भी जानकारी मिली है कि वीरभट्टी के पास नए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है इसके लिए पहाड़ काटा जा रहा था इस वजह से लैंड स्लाइडिंग हुई।

ये भी पढें – बाइक चोर को पकड़ा, पांच गाडिय़ां बरामद

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

 

 

Related posts: