भूमिहीन लोक कलाकारों को मिला भूखण्ड

जोधपुर, प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत फलौदी के ग्राम पंचायत बैंगटी खूर्द में शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी डाॅ अर्चना व्यास के निर्देशन में किया गया। पंचायत समिति फलौदी के प्रधान हाजी उमरदीन,विकास अधिकारी नारायण सुथार, ग्राम बैगटी के संरपच कम्मीरखाॅ की मौजूदगी में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा राजस्थान के भूमिहीन लोक कलाकारों लंगा परिवारों को निशुल्क भूखण्ड उपलब्ध करवाकर पट्टे जारी किए गए। लोक कलाकारों ने बताया की वर्षों से उनके पास कहीं भी आवासीय भूखण्ड नही था। प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार निःशुल्क भूखण्ड आवंटन करवाकर उन्हे इस अभियान ने खुशी दी है।

लंगा जाति ने अपनी आर्थिक तंगी के बावजूद भी राजस्थान की लोक कला को जीवन्त रखा है लेकिन उन्हे किसी भी प्रकार की राजकीय सहायता प्राप्त नही हुई थी। आज इस अभियान के तहत पंचायतीराज विभाग ने भूखण्ड आवंटन किया है, जिस पर उन्हे अत्यन्त प्रसन्नता हुई। अभियान के तहत इनी पत्नि लुकमदीन, सिकन्दर पुत्र इलमदीन, कायमदीन पुत्र रमजान खां, अयुब पुत्र लुकमदीन, बिलाल पुत्र लुकमदीन, सदीक पुत्र रमजान खां, जमानी पत्नि इलमदीन को निःशुल्क भूखण्ड आंवटित किए गए तथा इस शिविर में 36 परिवारों को नये जाॅब कार्ड, 652 जाॅब कोर्डो में मोबाइल नम्बर अपडेट, 10 परिवारों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, 9 को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जियो टैग, जनता जल योजना के तहत 1 नलकुप की मरम्मत सहित 4 पम्पचालकों को मानदेय का भुगतान भी किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews