भवन की दसवीं मंजिल से गिरा मजदूर,मौत

जोधपुर,शहर के पाल स्थित आशियाना द्वारिका में चल रहे एक निर्माण कार्य स्थल पर बुधवार की सुबह दसवीं मंजिल से एक श्रमिक गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया और शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर तीन साल से यौन शोषण

बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि मूलत: उत्तरप्रदेश के आगरा स्थित महुआखेड़ा का रहने वाला 20 साल का विजय पुत्र रामप्रकाश यादव अपने भाई और अन्य मजदूरों के साथ यहां पाल स्थित आशियाना द्वारिका पर कार्य करता था। वह एक भवन की दसवीं मंजिल पर कार्य कर रहा था। तब अचानक से उस पर से गिर गया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना में मृतक के भाई रूपेंद्र यादव की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। शव को कार्रवाई कर सौंप दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews