labor-leaders-leave-for-sri-lanka

श्रमिक नेता श्रीलंका के लिए हुए रवाना

जोधपुर,संगठन के मुख्य सरंक्षक एवं प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन राजस्थान इंटक के सेकेट्ररी जनरल अपने निवास एफ 6 बिजलीघर कॉलोनी शास्त्री सर्किल जोधपुर से विदेश यात्रा श्रीलंका हेतु जोधपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए संगठन के प्रांतीय महामंत्री पुखराज साँखला व कार्यकारी अध्यक्ष बद्रीनारायण परिहार ने बताया कि मंगलवार सुबह संगठन के साथी व अधिकारी उनके निवास पर उनका माल्यार्पण कर शुभकामनाएँ व आशीर्वाद प्रदान किया। जोशी श्रमिक हितों हेतु विद्युत निगमों के निजीकरण के विरोध में अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेबाक़ी से अपनी बात रख सकें।

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रॉडगेज पर स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया

labor-leaders-leave-for-sri-lanka

उनका स्वागत करने निवास पर एआर कुरेशी मुख्य अभियंता, बदरी नारायण परिहार, संतोष कुमार, श्रीराम परिहार, कुंज बिहारी कल्ला, राजेंद्र बोडा, विनोद कुमार पवाँर, धीरेंद्र सिंह,कांति त्रिवेदी, जगदीश माथुर,गणपत लाल कुमावत, सुमित्रा पटेल,मधु विष्णावत, निर्मल माथुर, अमित व्यास, राजेश व्यास, लता व्यास, भारती शर्मा अध्यक्ष नारी निकेतन, नरेंद्र व्यास, आलोक हर्ष, धर्मेंद्र व्यास, अनिकेत सिंह,मालाराम सिरवी, प्रकाश, ब्रजेश व्यास,अवतार किशन व्यास, मनीष जोशी, कैलाश प्रकाश जोशी, प्रबोध बोहरा, कृष्ण कुमार जोशी, कामिनी बोहरा, प्रशांत चौहान इत्यादि शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews