राजकीय कन्या महविद्यालय में कुसुमाकर महोत्सव आयोजित

जोधपुर,राजकीय कन्या महविद्यालय सूरसागर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कुसुमाकर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महिला प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ. अलका बोहरा ने बताया कि महाविद्यालय में सोमवार को प्रतियोगिता का पहला दिन था। जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कैरम प्रतियोगिता में प्रथम नमीरा और अनिता,द्वितीय लीना कच्छवाहा,तृतीय पूर्णिमा चौहान रही। कैरम प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो. मोअज्जम अली और प्रो.कन्हैयालाल थे।

यह भी पढ़ें- एम्स जोधपुर में पहला सफल लिवर प्रत्यारोपण

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम प्रियंका,सुभिका,विशाखा व द्वितीय पूर्णिमा चौहान और तृतीय हिमांशी और अनिसा रही। प्रो.भाग्यश्री,प्रो. सुनीता चावड़ा और डॉ.अनुराधा श्रीवास्तव रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक थे। मेमोरी टेस्ट में प्रथम लीना कच्छवाहा,द्वितीय जशोदा और तृतीय हेमलता रही। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रो.प्रवीण और रवीन्द्र गहलोत ने निभाई। लाइन ब्रेन स्ट्रामिंग प्रतियोगिता में विजेता ममता कंवर,कोमल बंसल,पूर्णिमा चौहान,सलोनी,हेमलता,सूभिका,उषा, लीना कच्छवाहा,माहेश्वरी रही। इसमें निर्णायक की भूमिका डॉ.मंजू गांधी और डॉ.अनुराधा श्रीवास्तव की रही। शुभारम्भ प्राचार्य मोअज्जम अली के नेतृत्व में हुआ। संचालन सतीश बोहरा ने किया।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews