जोधपुर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर -पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल सिटी स्टेशन पर कोविड -19 प्रिवेंटिव कियोस्क(स्वचालित वेंडिग मशीन ) स्थापित किया गया है। सिटी स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थापित इस मशीन से कोई भी यात्री निर्धारित शुल्क वेंडिग मशीन में डाल कर मास्क,ग्लव्स,हैंड सैनेटाइजर प्राप्त कर सकते हैं। यह मशीन किसी अन्य वेंडिंग मशीन की तरह ही काम करती है। मशीन में पैसा डालें और जो आइटम आप लेना चाहते हैं उसका कोड दर्ज कर एंटर करें, वह आइटम आपको मिल जाएगा। इस मशीन में विभिन्न प्रकार के मास्क उपलब्ध होंगे, जिसमें साधारण मास्क से लेकर N 95 मास्क (N 95 mask) तक शामिल हैं। इसके अलावा, हैंड सैनिटाइज़र केवल 50 रुपये से लेकर 100 रुपये में उपलब्ध होंगे। और अगर कोई यात्री दस्ताने चाहते हैं तो उन्हें दस्ताने भी मिलेंगे। कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को देखते हुए इस समय दस्ताने, मास्क और सैनिटाइज़र बहुत महत्वपूर्ण हो गए हैं और लोगों में इसकी मांग भी बढ़ रही है। इसी के मद्देनजर यह वेडिंग मशीन स्थापित की गई है।