Doordrishti News Logo

जिला कलक्टर शहर भ्रमण कर जानी विकास कार्यो की स्थिति

  • टाऊन हॅाल, मेल्टीलेवल पार्किंग, कायलाना, माचिया स्मारक व सिद्धनाथ रोप-वे स्थल का किया निरीक्षण
  • मौके पर प्रोजेक्टस की ली जानकारी

जोधपुर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया व होने वाले विकास कार्यो के बारे में जानकारी ली।

टाऊन हॅाल

जिला कलक्टर ने जयनारायण व्यास स्मृति भवन टाऊन हॅाल का अवलोकन किया। टाऊन हॅाल में मुख्यमंत्री बजट घोषणानुसार रिनोवेशन का कार्य होना है। उन्होंने टाऊन हॅाल के कार्य के लिए साढे ग्यारह करोड़ की जेडीए द्वारा बनायी डीपी आर का निरीक्षण किया। डीपी आर के अनुसार होने वाले एक-एक कार्य की जानकारी ली। जेडीए आयुक्त डॉ इन्द्रजीत यादव ने बताया कि डीपीआर बनाकर कला संस्कृति विभाग जयपुर भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि हॅाल फॅाल्स सिलिंग, ऐलिवेशन, आर्ट गैलेरी, वीआईपी हॅाल, कुर्सियों, स्टेज सहित अन्य कार्य होंगे।

मेल्टीलेवल पार्किंग

बजट घोषणा के तहत सोजती गेट राजीव गांधी की मूर्ति के पास 600 कारों की पार्किंग का बनने वाले मेल्टीलेवल पार्किंग स्थल का अवलोकन किया व जेडीए व निगम अधिकारियों से प्लान के बारे में जानकारी ली। इसके लिए डीपीआर बननी है।

जिला कलक्टर शहर भ्रमण कर जानी विकास कार्यो की स्थिति

माचिया किला

माचिया किले का अवलोकन किया व माचिया किले के संरक्षण एवं शहीद स्मारक के बजट घोषणा 2021-22 के तहत विकास कार्यो के लिए बनाये प्लान के बारे में जानकारी ली। कलक्टर को बताया कि 400 लाख के कार्य प्रस्तावित हैं। इसके लिए जेडीए द्वारा आरएफपी के लिए बीओक्यू तैयार किया जा रहा है जो फरवरी के प्रथम सप्ताह में आमंत्रित कर ली जायेगी। उन्होंने कहा इसे एक बेहतर स्वतंत्रता सेनानी स्मारक व इसके संरक्षण एवं इकॅालोजिकल पार्क के रूप में विकसित करने के पूरे प्रयास किए जाए।

कायलाना झील

कायलाना झील का अवलोकन किया व आरटीडीसी के डवलपमेंट के बारे में प्रबंधक मानवेद्रसिंह राठौड़ से चर्चा की। उन्होंने कायलाना क्षेत्र विकास के लिए सुलभ शौचालय सुविधा व वेटिंग एरिया,पार्किंग एरिया, बच्चों के खेलने का स्थान,लाइटिंग गार्डन व एडवेंचर एक्टिविटिज के तहत जिप लाईन वाटर साईकिल,जिप साईकिल, वाटर स्कूटर, सोट बॅाल आदि के सुविधाएं विकसित करने के बारे में अवगत कराया। रेस्टोरेंट सुविधाओं शुरू करने के बारे में बताया। जिला कलक्टर ने वॅाटर स्पोर्टस व एडवेंचर के बारे में भी जानकारी ली।

सिद्धनाथ महादेव मंदिर तक रोप वे निर्माण स्थल का मौका देखा

कायलान के पास सिद्धनाथ मंदिर तक रोप-वे निर्माण कार्य के बारे में मौका देखा व इसके लिए बनाए प्लान की जानकारी जेडीए आयुक्त डॉ इन्द्रजीत यादव से ली। डॉ यादव ने बताया कि रोप-वे की डिजाइनिंग का कार्य प्रगति पर है व फरवरी माह के अंत तक पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने बताया कि रोप-वे का निर्माण 15 दिसम्बर-2022 तक पूर्ण होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पर्यावरण अनुमति व खनिज विभाग की अनुमति प्राप्त हो गयी है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय राजेन्द्र कुमार डांगा व अन्य अधिकारी साथ थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

डंपर ने ली युवक की जान लोगों ने रास्ता रोक जताया विरोध

November 21, 2025

ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल

November 21, 2025

इंफो सोफ्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 77.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

November 21, 2025

आतंकवादियों के बहुचर्चित केस में शर्मा स्पेशल पीपी नियुक्त

November 21, 2025

पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पड़ताल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई

November 20, 2025

ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी

November 20, 2025

केंद्रीय कारागार के शौचालय के रोशनदान में मिला कीपेड फोन

November 20, 2025

महिला की फर्जी इंस्टग्राम आईडी बनाकर समाज में बदनाम करने का आरोप

November 20, 2025

प्लास्टिक फ्री कैम्पस बनाना हमारा संकल्प-प्रोफेसर शुक्ल

November 20, 2025