भारत को जानो प्रतियोगिता 2023- प्रश्नमंच चरण सम्पन्न
भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा का आयोजन
जोधपुर,भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता का प्रश्नमंच चरण सम्पन्न हो गया। माहेश्वरी भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता में 21 विद्यालयों के 76 विद्यार्थियों (40 कनिष्ठ वर्ग व 36वरिष्ठ वर्ग) ने भाग लिया। इनमे से 7 विद्यालय एलिमिनेशन राउंड के बाद चयनित किए गए। इन विद्यालयों के छात्र- छात्राएं कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 तथा वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 प्रश्न मंच प्रतियोगिता चरण में उत्साह से सम्मिलित हुए।
शाखा संरक्षक ओपी अग्रवाल ने प्रश्न मंच सेशन संचालित किया। सेशन संचालन में प्रभारी कैलाश माथुर,सह प्रभारी भंवर जांगिड़ एवं दीपक बिस्सा,सह सचिव हरी कृष्णानी,सुरेंद्र वैष्णव,सुनील शर्मा,नीलम भारद्वाज, गायत्री भारद्वाज,ओमप्रकाश माहेश्वरी, कैलाश स्वरुप माथुर,सुरेश माथुर सहित शाखा के उपस्थित सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा।
कनिष्ठ वर्ग का परिणाम
प्रथम-सरदार दून पब्लिक स्कूल
द्वितीय- हनवंत सीसे.स्कूल
तृतीय- इंडिगो पब्लिक स्कूल
वरिष्ठ वर्ग का परिणाम
प्रथम-जमना देवी बालिका सीसे. स्कूल
द्वितीय-सरदार दून पब्लिक स्कूल
तृतीय-आरके पब्लिक स्कूल
यह भी पढ़ें – लारेंस का गुर्गा बनकर ज्वैलरी कारोबारी महिला को धमकी,50 लाख मांगे
कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष जेपी शर्मा, शाखा पूर्व अध्यक्ष नारायण रूप राय, प्रांत संगठन सचिव गिरीश लोढ़ा, शाखा अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार पेड़ीवाल,उपाध्यक्ष आकाश मेहता,डॉ एनएल शर्मा एवं कैलाशचंद्र राज पुरोहित,कोषाध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता,महिला संयोजक शशि प्रभा, सुधाजी गर्ग,अरुण गुप्ता,नटवर हर्ष, अनिल हर्ष,रामरतन शर्मा,वीणा राय, गायत्री भारद्वाज,मेनका शर्मा, राजेश्वरी माथुर,शशी शर्मा उपस्थिति थीं। शाखा सह कोषाध्यक्ष राकेश व्यास ने आयोजन पूर्व की तैयारियों में सराहनीय योगदान दिया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews