पारिवारिक अनबन के चलते बहू ने सास के सिर पर मारा डंडा, सास मौके पर ही ढेर

जोधपुर, लूणी तहसील के उतेसर गांव में मंगलवार दिन में रिश्तों का कत्ल हो गया। बहू ने पारिवारिक अनबन के चलते अपनी 60 वर्षीय सास के सिर पर फावड़े के डंडे से चेहरे व सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने बहू को दस्तयाब कर लिया। देर रात तक पुलिस बहू से पूछताछ करती रही। लूणी थाने के सब इंस्पेक्टर शिव सिंह ने बताया कि उतेसर गांव की रहने वाली बाबू देवी पत्नी गणपतराम जाट की हत्या उनकी बहू रेखा पत्नी रमेश ने कर दी।

दरअसल, मंगलवार को बाबू देवी घर में अकेली थी, परिवार के बाकी लोग खेत में काम करने गए हुए थे। बाबू देवी कपड़े धो रही थी, तब बहू रेखा वहां आई और आते ही फावड़े के डंडे से बाबू देवी के चेहरे व सिर पर वार कर उसे गंभीर कर दिया। जिसकी कुछ ही देर बाद मौत हो गई। इसके बाद जब बच्चे स्कूल से घर पहुंचे तो दादी मृत हालत में मिली।

पति पटवारी, ढाई साल पहले हुई थी शादी

सबइंस्पेक्टर शिवसिंह ने बताया कि हत्या की आरोपी बहू रेखा का विवाह ढाई साल पहले पटवारी रमेश के साथ हुआ था। रमेश धुंधाड़ा गांव में पोस्टेड है। लेकिन पिछले सात माह से पारिवारिक कारणों के चलते वो पति से अलग रह रही थी। मंगलवार देर शाम रेखा को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया। जिससे पूछताछ के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा।

हथौड़े व कुल्हाड़ी के वार की भी आशंका

सास की हत्या करने वाली बहू ने फावड़े के डंडे से सिर व चेहरे पर वार किए थे। वारदात स्थल पर हथौड़ा व कुल्हाड़ी भी पड़ी थी। संदेह है कि उनसे भी वार किए हो सकते हैं। हालांकि मामले में पुलिस ने कहा कि शव को एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जांच के बाद ही हत्या किस हथियार से की गई ये सामने आएगा। हालांकि प्रथम दृष्टया डंडे से वार करना ही सामने आया है। हथौड़ा और कुल्हाड़ी पर रक्त के आलामात नहीं मिले हैं।

ये भी पढें – कांग्रेस के विक्रमसिंह विश्नोई उप जिला प्रमुख निर्वाचित

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews