जोधपुर, शहर के नागौरी गेट थाने में एक मंदबुद्धि का अपहरण कर जबरन विवाह व दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई। जिसमें बताया कि उनके ही रिश्तेदारों ने उसका अपहरण कर लिया और नागौर जिले के गोवा गांव में ले जाकर उसका जबरन विवाह कर दिया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया।
नागौरी गेट थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि मामले में पीडि़ता की मां का आरोप है कि उसका उसके मामा सहित अन्य ने अपहरण कर लिया था इसके बाद नागौर जिले में ले जाकर उसका जबरन विवाह भी कर दिया। सोमवार को पीडि़ता की मां की ओर से रिपोर्ट दी गई। मामले में अब पुलिस जांच में जुटी है।