Doordrishti News Logo

दिल्ली से पार्क में खेल रहे दो सगे भाईयों का अपहरण कर मांगी दस लाख की फिरौती

  • दिल्ली पुलिस की सूचना पर कमिश्ररेट जिला स्पेशल टीम ने होटल के बाहर से दबोचा
  • शातिर युवक दिल्ली में करता निजी कार्य
  • बच्चे के घरवालों को आज रूपयों का इंतजाम करने को कहा
  • जान से मारने की दी धमकी

जोधपुर, देश की राजधानी दिल्ली वेस्ट पंजाबी बाग से एक पार्क में खेल रहे दो सगे भाईयों का बुधवार को अपहरण कर घरवालों से दस लाख की फिरौती मांगी गई। अपहृर्ता ने वाइस कॉल भेजकर बच्चों की आवाज सुनाई। रूपयों का इंतजाम गुरूवार तक करने को कहा अन्यथा जान की धमकी दी। डरे, घबराए परिवार के सदस्य की तरफ से दिल्ली पंजाबी बाग संबंधित थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया गया। दिल्ली पुलिस अपहृर्ता की तलाश में लगी थी। उसके कॉल को बराबर ट्रेस करती रही।

आखिरकार उसकी लोकेशन जोधपुर में मिली। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट जिला पूर्व के स्पेशल टीम प्रभारी दिनेश डांगा को दिल्ली वेस्ट के स्पेशल टीम के एसीपी अरविंद यादव का कॉल आया और दोनों बच्चों और अपहृर्ता के जोधपुर में होने जानकारी दी। सुबह जिला पूर्व प्रभारी दिनेश डांगा को सूचना मिलने पर वे अलर्ट हुए और टीम में शामिल अन्य स्टाफ को काम लगा दिया। आखिरकार अपहृर्ता युवक और दोनों बच्चे सही सलामत पावटा चौराहा स्थित राइका बाग किसान होटल के नजदीक मिल गए। बच्चे काफी डरे सहमे हुए मिले। दिल्ली पुलिस अब जोधपुर आ गई है और बच्चे और अपहृर्ता को सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस उपायुक्त पूर्व भुवन भूषण यादव ने बताया कि जोधपुर जिला पूर्व के स्पेशल टीम प्रभारी दिनेश डांगी के पास में सुबह दिल्ली वेस्ट पंजाबी बाग के स्पेशल टीम के प्रभारी एसीपी अरविंद यादव का कॉल आया था। जिसमें पता लगा कि दिल्ली के वेस्ट पंजाबी बाग क्षेत्र में एक पार्क में खेल रहे दो सगे भाईयों जिनकी उम्र तकरीबन 4 और 7 साल है। उनका अपहरण हुआ है और अपहृर्ता ने दस लाख की फिरौती घरवालों से मांगी है। अपहृर्ता और बच्चों की लोकेशन जोधपुर में आई है।

इस पर जिला पूर्व प्रभारी दिनेश डांगी के साथ जिला स्पेशल टीम को लगाया गया। डीसीपी यादव ने बताया कि अपहृर्ता की लोकेशन ट्रेस कर आज सुबह ही अपहृर्ता को बच्चों के साथ पावटा चौराहा स्थित किसान होटल राइकबाग से पकड़ लिया गया। बच्चे काफी सहमें लग हुए थे। दिल्ली पुलिस भी पीछे लगी हुई थी। वह भी जोधपुर आ गई है और बच्चों को दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। अपहृर्ता मोहनसिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह राठौड़ मूल कलुआटिलपुर एटा उत्तरप्रदेश हाल दिल्ली नोर्थ वेस्ट का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।

कपड़ों पर कपड़े पहन रखे थे

आरोपी मोहनसिंह काफी शातिर दिमाग का है। उसने अपने शरीर पर तीन पेंट और तीन शर्ट चढ़ा रखी थी। ताकि कोई उसे ट्रेस या सीसीटीवी कैमरों से पता नहीं लगा सकेें। वक्त घटना शरीर पर तीन जोड़ी पेंट शर्ट पहने हुए मिला। उसने अपना फोन भी बंद कर रखा था।

बुधवार दोपहर में उठाया पार्क से

स्पेशल टीम प्रभारी दिनेश डांगी ने बताया कि आरोपी मोहनसिंह ने दोनों बच्चों को बुधवार दिन में दिल्ली में पार्के से खेलते समय उठाया था। फिर घरवालों को वॉइस कॉल कर फिरौती के लिए धमकाया था। गुरूवार तक फिरौती राशि का इंतजाम करने को कहा था।

बच्चों के पिता करते है डेयरी का बिजनैस

प्रभारी डांगी ने बताया कि बच्चे सगे भाई है और पिता डेयरी का कारोबार करते हैं। इस बारे में बुधवार को अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। कॉल आने पर परिजन काफी घबरा गए थे। अपहृर्ता मोहन सिंह ने रूपयों का इंतजाम नहीं करने पर जान की धमकी दी थी।

दिल्ली से बस में बैठा, रास्ते में बसें बदलता रहा

आरोपी मोहनसिंह ने बच्चों को अपहरण के बाद दिल्ली वाली एक बस में सवार हुआ। बीच रास्तों में वह रूकता और बसों को बदलता रहा। जोधपुर में भी वह एक बस द्वारा ही यहां पर पहुंचा था।

स्पेशल टीम में यह भी थे शामिल

पुलिस उपायुक्त भुवन भूषण यादव ने बताया कि जिला स्पेशल टीम में डांगी के अलावा एएसआई पुखराज, कांस्टेबल देवाराम,ओमाराम,डूंगरराम एवं जयराम भी शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026