‘खेलो जोधपुर’ ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए एक अभिनव पहल-कलक्टर
जोधपुर, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को ‘खेलो जोधपुर‘ अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत दईकड़ा, बावडी व लोरड़ी पण्डितजी में विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लिया।
दईकड़ा के खेल मैदान, तालाब का किया अवलोकन
जिला कलेक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दईकड़ा में खेल मैदान के विकास कार्य का अवलोकन किया जहां उन्होंने 20 लाख रूपये से निर्मित विद्यालय में वॉलीबॅाल एवं बास्केटबाल के मैदान को देखा साथ ही विद्यालय परिसर में 4.80 लाख रूपए से निर्मित ओपन जिम में लगाए गए 8 प्रकार के उपकरणों, लगभग 15 लाख रूपये की लागत से निर्मित प्रयोगशाला तथा 5 लाख की राशि से निर्मित कक्षा कक्ष के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने दईकडा में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत तालाब के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। संबंधित से इन तालाबों के निर्माण व क्रियान्वयन की जानकारी ली।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यालय के खेल मैदान में बॅालीबॅाल, बास्केटबॅाल कोर्ट में विद्यालय के बच्चों एवं युवा वर्ग को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा रही हैं। जिम में किसी भी वर्ग का व्यक्ति चाहे वह महिला हो या पुरूष, शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए अपने को फिट रखने के लिए व्यायाम कर सकते हैं। उन्होंने स्थीकरण तालाब के संदर्भ में कहा कि इससे क्षेत्र के अपशिष्ट जल को व्यवस्थित कर उसको उपयोग में लिया जा सकेगा, साथ ही इससे गांव में घरों के आगे एकत्रित होने वाले पानी की समस्या से राहत मिलेगी।
बावड़ी में जनप्रतिनिधियों को मनरेगा के अंतर्गत पंचशाला की दी जानकारी
जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी के खेल मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति शेरगढ, चामू, सेखाला, बालेसर, मण्डोर व केरू के जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि मनरेगा में पंचशाला के कार्यो के अंतर्गत पौधशाला, कार्यशाला, निर्माणशाला, पशुशाला व पोषणशाला के निर्माण कार्य विभिन्न प्रावधानों एवं अनुबंधों के अधीन अनुमत है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए मनरेगा के साथ अन्य योजनाओं को जोड़कर अभिशरण करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक खेल मैदान विकसित करना हमारा लक्ष्य है जिसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान, ओपन जिम, बॉस्केटबॉल, बॉलीवाल, क्रिकेट पिच, स्टेज, टांका, बाधा प्रशिक्षण के उपकरण आदि के लिए स्थान चिन्हित कर जिला प्रशासन व जिला परिषद को प्रस्ताव भिजवाएं जिस पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
लोरडी पंडितजी के बाधा प्रशिक्षण की पहल को सराहा
जिला कलेक्टर ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय लोरडी पंडितजी पहुंचकर वहां खेल मैदान में करीब 6.37 लाख रूपये से निर्मित बाधा प्रशिक्षण को देखा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य बालकों का शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक विकास व उनका सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के गांवों के अधिकतर बच्चे आगे जाकर सेना, पुलिस या उनके समकक्ष सेवाओं में जाते हैं उनके लिए शिक्षा के समय ही शारीरिक अभ्यास के लिए भी इस बाधा प्रशिक्षण का बेहतर उपयोग होगा। उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चों के अलावा गांवों के अन्य बच्चे जो खेंलों में रूचि रखते हैं या किसी सेवा में जाने की तैयारी कर रहे है उनके लिए यह संसाधन बहुत लाभदायक साबित होगा। भ्रमण के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास राजपुरोहित के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews