जोधपुर,स्कूल सभागार में स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार कोविड.19 की गाइड लाइन की पालना में विद्यार्थियों की प्रतिरोधात्मक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद विभाग खांडाफलसा जोधपुर द्वारा भेजी गई टीम डॉ मुकेश लोहरा, इन्दु जोशी नर्सिंग स्टाफ व प्रभुलाल सेन परिचारक की उपस्थिती में 100 से ज्यादा विद्यार्थियों को विभाग द्वारा तैयार काढ़ा पिलाया गया ताकि विद्यार्थियों की रोग प्ररोधात्मक क्षमता में वृद्धि हो सके।
विद्यार्थियों ने काढ़ा पीते हुए संदेश दिया कि दो गज दूरी मास्क है जरूरी, जीवन रक्षा के लिए कोविड-19 गाइड लाइन की पालना जरूरी। सरला ओझा, शीलु व्यास, प्रमिला व्यास, मोनिता बोहरा, रवीकान्त अवस्थी, अंजु लोहरा अध्यापकों ने 6 से 10 के विद्यार्थियों को आयुर्वेद विभाग का काढ़ा कितना फायदेमंद है उसके बारे में जानकारी दी।