महिला जान देने पहुंची कायलाना, बचा लिया

जोधपुर, प्राचीन झील कायलाना में पुलिस चौकी स्थापना के बावजूद लोग सुसाइड करने पहुंच रहे हैं। अभी दो दिन पहले ही डिस्कॉम की एक जेइएन की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। सोमवार को एक महिला अपने दूध मुंहे बच्चे को लेकर कायलाना में जान देने के लिए पहुंची। तब गोताखोर ने महिला को बचा लिया। बाद में पुलिस को सूचना दिए जाने के साथ उसके ससुराल वालों को बुलाकर भेजा गया।

संदेह है कि महिला अपनी ससुराल से पीडि़त थी और वह जान देने के लिए कायलाना पहुंच गई। महिला आस पास के एरिया की रहने वाली निकली। पुलिस वहां पहुंची और महिला को थाने लाकर समझाइश कर उसके ससुराल रवाना किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews