कतु भलै नैनीताल…

हल्द्वानी,कतु भलै नैनीताल..यह कुमाउनी गीत इन दिनों उत्तराखंड में हर जुबां पर चढ़ हुआ है। उत्तराखंड में तमाम लोक कलाकारों ने देवभूमि को देशभर में अपनी पहचान दिलाई है। ऐसे ही तेजी से उभरते लोक कलाकार दीपक कुमार सुयाल के नैनीताल पर ‘कतु भलै नैनीताल…’ गीत ने आजकल यूट्यूब चैनल व सोशल मीडिया पर कुमाऊंनी संस्कृति का धमाल मचा हुआ है। उभरता हुआ यह युवा कलाकार ओखलकांडा के सुई गांव के निवासी दीपक कुमार सुयाल है जो कुमाऊंनी संस्कृति को बचाए रखने को त्रिभुवन द्वारा रचित झोड़ा,चाचरी हूड़का की थाप इस गाने में धमाल मचा रहा है। दीपक के अलावा नागेंद्र जोशी त्रिभुवन ने भी अपनी आवाज दी है।

यह भी पढ़ें- मुख्य सचिव उषा शर्मा शनिवार को जोधपुर आएंगी

दीपक संस्कृति को बचाए रखने के लिए आज के युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है,जिन्होंने अपने गीतों से उत्तराखंड की संस्कृति को जोड़ते हुए सभी का दिल जीता है। इस लोक कलाकार का बचपन से ही कुमाऊंनी गीतों के प्रति लगाव था। अपनी संस्कृति से यह लगाव ही है जो आज उनके सुरों के जादू के रूप में युवाओं के दिलों पर राज कर रहा है।

न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews