राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की कथक कार्यशाला बुधवार से

जोधपुर,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का 20 दिवसीय कत्थक प्रशिक्षण शिविर का आगाज़ 24 मई से किया जायेगा। अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि यह शिविरअकादमी भवन में आयोजित किया जायेगा। कथक की ख्यातनाम कलाकार और अकादमी अवार्ड से सम्मानित महुआ कृष्णदेव के मार्गदर्शन में यह कार्यशाला सुबह 8 बजे से आयोजित की जाएगी।जिसका उद्घाटन सुबह 9 बजे अकादमी के पूर्व अध्यक्ष,मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री कला मर्मज्ञ रमेश बोराणा करेंगे।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने उदयुपर में किसान प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन

कथक जिसके हर अंग-भाव में एक कथा गूँथी हुई होती है इसलिए कहा जाता है “कथा कहे सो कथक”और कथक सीखने की कहानी में कुछ और जुड़ाव राजस्थान संगीत नाटक अकादमी हमेशा ही करती रही है। अपने कार्यक्रमों और कार्यशालाओं के माध्यम से हर जागरूक मन तक कथक को पहुँचाने का कार्य अकादमी करती रही है। एक लंबे अंतराल के बाद फिर इस वर्ष अकादमी ने कथक नृत्य की कार्यशाला करने का निर्णय लिए है

24 मई से आरंभ हो रही 20 दिवसीय इस कार्यशाला में जहां एक ओर बेसिक कोर्स में तीन ताल में नमस्कार, तत्कार,तिहाई,चक्कर के प्रकार कवित्त,गणेश परन,गत और गत भाव का ज्ञान दिया जाएगा वहीं दूसरी ओर एडवांस कोर्स में 2 तालें सिखायी जायेंगी। तीनताल में आमद,परन, तोड़े,तिहाइयाँ,प्रमिलु,लड़ी-रेला आदि सिखाया जाएगा। एकताल में तराना, तोड़े तिहाइयाँ भी सिखायी जायेंगी। इस कार्यशाला में कुछ ऐसे भी कलाकार आ रहे हैं जो पहले भी अकादमी की कार्यशालाओं का हिस्सा रहे हैं। उन कलाकारों के साथ द्रुपद धमार में शिव स्तुति और शुद्ध कथक की तैयारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- दो ट्रेलरों की भिड़ंत में लगी आग, ड्राईवर जिंदा जला

कार्यशाला के समापन पर इन सभी कलाकारों द्वारा मंच प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्यशाला का उद्देश्य जितना बच्चों में कथक की समझ बढ़ाना है उतना ही इस विधा में नये कलाकारों को प्रोत्साहन देना भी है।
मालू ने बताया की महुआ कृष्णदेव के साथ सहयोगी के रूप में सुनीता अग्रवाल,गायन में नरेंद्र पुरोहित और तबले पर अभिषेक पुरोहित का सहयोग रहेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews