karan-singh-uchiyarda-was-welcomed-with-drum-beats-and-flower-showers-in-the-walking-tour

पैदल यात्रा में करणसिंह उचियारड़ा का ढोल नगाड़ों व पुष्प वर्षा से स्वागत

जोधपुर,शहर के निकट उचियारड़ा से चार दिवसीय पैदल संघ रविवार को नाडोल आशापूरा माता के दर्शन के लिए रवाना हुआ। यह संघ मारवाड़ राजपूत समाज के वरिष्ठ नेता व पीसीसी सदस्य करणसिंह उचियारड़ा के नेतृत्व में उचियारड़ा रावला में मां आशापुरा की पूजा अर्चना कर जयकारों के साथ रवाना हुआ। यात्रा के प्रथम दिन झालामण्ड,कुड़ी, भाकरासनी,मोगड़ा व कांकाणी में जगह-जगह ढोल नगाड़ों व पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। जातरूओं का पुष्पमालाएं पहनाकर अभिनंदन किया गया।

ये भी पढ़ें- कार चालक की लारपवाही ने ली बाइक सवार की जान

यात्रा का पहला पडाव कांकाणी में हुआ। यात्रा के दूसरे दिन करणसिंह उचियारड़ा ने निंबला में जोगमाया मन्दिर व चोटिला ओम बन्ना के दर्शन कर खुशहाली की कामना की व रोहिट गौशाला में गौमाता की पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ लिये। संत महात्मा योगी विश्वनाथ का अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया। तीसरे व चौथे दिन यात्रा का हेमावास, सोडावास,टेवाली, बुसी व सोमेसर में जगह-जगह युवाओं व बुजुर्गों ने स्वागत किया। उचियारड़ा ने बताया आशापुरा के दर्शन कर प्रदेश में सुख शान्ति व खुशहाली की प्रार्थना करेंगे। यात्रा में करणसिंह उचियारड़ा,छोटू सिंह इन्द्रोका,महावीर सिह,एडवोकेट जयवर्धन सिंह,मदन देवासी सहित कई जातरू ने भाग ले रहे हैं। पैदल संघ का पाली पूर्व विधायक भीमराज भाटी, सोहन चंदेल,भेरूसिंह खारड़ा, भेरूसिंह भाकरासनी,झालामंड सरपंच लक्ष्मीनारायण,नारायणसिंह खेजडली,अचल सिंह कुड़ी, भवानी सिंह,पराक्रम सिंह राठौड़,अमराराम सुथार,गजेंद्र सिंह कालवी,यशपा सिंह, शिवदत्तसिंह,बाबूसिंह सोडावास, भूपेंद्र सिंह सिसोदिया,भंवर सिंह, टेवाली, सुकेश वैष्णव,गणपत सोनी, चंपालाल फालना सहित कई वरिष्ठ जनों का पुष्प माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews