करण सिंह उचियारड़ा मिले गैस लीक प्रभावितों से
प्रशासन से पीड़ितों को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन
जोधपुर,(डीडी न्यूज)शहर के गुलाब सागर स्थित जूना दारू ठेका के पास सोमवार शाम को गैस सिलेंडर रिसाव से हुई भीषण आग की दुर्घटना में दो की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। मंगलवार जोधपुर से कांग्रेस के नेता व लोक सभा के प्रत्याशी रहे करण सिंह उचियारड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने इस हादसे पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। प्रशासन से पीड़ितों को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया।
इसे भी पढ़ें – ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
उचियारड़ा ने जोधपुर जिला कांग्रेस कमेटी के साथ जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल से मुलाकात कर मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता व उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
इसे भी पढ़िए – बिल्डिंग को गिराने के लिए सर्वे,गैस कंपनी भी कर रही जांच
उल्लेखनीय है कि गुलाब सागर क्षेत्र में जूना दारू ठेका के पास मियों की मस्जिद इलाके में इकबाल चौहान का तीन मंजिला मकान है। घर के कुछ लोग और रिश्तेदार हज के उमराह की तैयारी कर रहे थे। जिसके लिए सोमवार को खाना बनाने की तैयारी चल रही थी।
इसे भी पढ़ें – जीनगर समाज के प्रथम सामूहिक विवाह समारोह के पोस्टर का विमोचन
घर के अंदर 15-20 लोग मौजूद थे। खाना बनाते समय गैस सिलेण्डर में अचानक गैस लीक हो गई और वहां आग लग गई। महिलाएं डर से अफरातफरी में अंदर दौड़ गई। मगर गैस ज्यादा फैल गई और परिवार के लोग घर में फंस गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया था।
इसे भी पढ़ें – आशाराम को गुजरात के बाद राजस्थान हाईकोर्ट से भी राहत
इस हादसे में 13 साल की सलीखा, 26 साल का सोहेल, 22 साल की सलमा,20 वर्षीय साइका,38 वर्षीय साहिदा,19साल की सुहाना,37 वर्षीय मिनाज,48 वर्षीय फरीदा, 17 साल का साहिन,25 की सुमाया, डेढ़ साल की मेलिसा और साहिन शामिल हैं। घायलों को एमजीएच, उम्मेद अस्पताल लाया गया।
इसे पढ़ने के लिए इस लाइन को क्लिक कीजिए – डीआरएम ने दिए पाली मारवाड़ स्टेशन की दशा सुधारने के निर्देश
हादसे में डेढ़ साल की एक बच्ची और 30 वर्षीय साजिया की मौत हो गई थी। कुल 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें 13 का एमजीएच एवं 2 का उम्मेद में उपचार चल रहा है।
विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।