कंठी लूट गिरोह का पर्दाफाश 3 गिरफ्तार
- एक दर्जन वारदातों का खुलासा
- बाइक बरामद
जोधपुर,जिले ग्रामीण पुलिस ने बिलाड़ा थाना क्षेत्र में हुई एक दर्जन लूट की बातदातों का खुलासा कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि पुलिस थाना बिलाड़ा क्षेत्र में हो रही कंठी/ठुसी लूट के रोकथाम के लिये टीम द्वारा लूट की एक दर्जन वारदातों का खुलासा कर 3 मुलजिम को गिरफ्तार कर बाइक बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस थाना बिलाड़ा में 15 फरवरी को भावी निवासी गिरधारी राम पुत्र हरजीराम जाट ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 14 फरवरी को दिन के लगभग दो बजे उनकी पत्नि मोरकी देवी (62) भैंसों को पानी पिलाने गयी थी,वापसी में एक मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्तियो ने मालकोसनी का मार्ग पूछकर अचानक गले मे पहनी सोने की डेढ़ तोले की कंठी तोडकर मोटर साईकिल लेकर भाग गये। रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 58/23 धारा 392 भादस मे दर्ज कर अज्ञात लूटरों की तलाश शुरू की गई।
ये भी पढ़ें- कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिल के ग्रामीण क्षेत्र में कंठी/ठुसी लूटेरों की धरपकड़ व गिरफ्तारी के लिए जिले के समस्त थानाधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल के.पंवार व वृताधिकारी बिलाड़ा भुपेन्द्रसिंह के सुपरविजन में बिलाड़ा थानाधिकारी बाबुलाल राणा के नेतृत्व में अज्ञात कंठी/ठुसी लूटेरों की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया।
टीम के मनफूल सउनि व लखपतराम हैड कानि द्वारा विभिन्न सदिग्धों को पूछताछ कर,घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज व मुखबीरों की सूचना के आधार पर कंठी/ठुसी लूटेरो की घटना में आरोपी गोदेलाव पाली निवासी राम निवास पुत्र मिठालाल नाई(30),पंकज पुत्र सुजानदास साद (19)व मेव पाली निवासी अशोक पुत्र प्रतापराम खारवाल (19) की पहचान की गई।
इन आरोपियों की दस्तयाब कर मनोवैज्ञानिक रूप से पुछताछ करने पर भावी मे कंठी लूट,ग्राम झाक में कंठी लूट,कस्बा बिलाड़ा में रोहिताशदास मन्दिर रोड पर महिला से बोर लूट व पुलिस थाना जैतारण के ग्राम राजादण्ड में कंठी लूट,ग्राम हिंगावास पुलिस थाना शिवपुरा में ट्रेक्टर से बैट्री चोरी व ग्राम धॉगडवास पुलिस थाना शिवपुरा मे मकान मे नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया है। इनसे लूट,चोरी,नकबजनी की और भी वारदात खुलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- युवती को शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण
उन्होंने बताया कि एक दर्जन के लगभग राह चलती व अकेली महिलाओं की कंठी/ठुसी लूट की घटनाओं का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफतार कर लूटी गई सामाग्री को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
लूट की इन बारदातों का खुलासा करने वाली टीम में मुख्य भूमिका निभाने वाले थानाधिकारी बिलाड़ा बाबुलाल राणा,मनफूल सउनि, लखपतराम हैडकानि, मनोज कुमार कानि,राकेश कुमार कानि,श्यामसिंह कानि,दिनेश कानि,नमोनारायण कानि,संतोष कानि,रामखिलाडी कानि,हेमराज कानि,देवेन्द्र कानि पुलिस थाना बिलाडा व प्रकाश उनि पुलिस थाना जैतारण,राजेन्द्र कानि पुलिस थाना जैतारण जिला पाली की विशेष भूमिका रही जिन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews