kamla-boda-honored-with-senior-citizen-on-108th-birthday

कमला बोड़ा को 108वें जन्म दिवस पर वरिष्ठतम नागरिक सम्मान

जोधपुर,राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जोधपुर की ओर से रविवार को जोधपुर समन्वयक ओमकार वर्मा के नेतृत्व में जोधपुर के पुराने शहर की निवासी कमला बोड़ा उर्फ सोहनकौर बोड़ा के 108 वें वर्ष में प्रवेश करने पर शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में वरिष्ठतम नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। वर्मा ने बताया कि बोड़ा का जन्म एक जनवरी उन्नीस सौ सत्रह को हुआ। जिन्होंने अपने जीवन के एक सौ सात वर्षो की अवधि में अनेकों पीढ़ियों के दौर के भारत के स्वतंत्रता संग्राम की,अपने देश,राज्य एवं अपने शहर को फलते-फूलते व विकसित होने की साक्षी रही है। इस पर बोड़ा के युगान्तर महिला व्यक्तित्व का राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जोधपुर द्वारा रविवार को वरिष्ठतम नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें- दो दिवसीय किसान महोत्सव सम्पन्न

पंडित विजयदत्त पुरोहित ने स्वास्तिक वाचन करते हुवे कार्यक्रम प्रारंभ किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सलीम खान ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बोड़ा को प्रेषित बधाई संदेश सौंपा। जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की मंगलकामनाएं करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विधायक मनीषा पँवार ने शाल ओढ़ाया,जिलाध्यक्ष नरेश जोशी ने वरिष्ठ नागरिक सम्मानपत्र,प्रो. अय्यूब खान ने श्रीफल,गणपतसिंह चैहान ने गांधी टोपी, प्रताप सिंह राजपुरोहित ने राधाकृष्ण की स्मृति चिन्ह भेंट किया। नरेंद्र शर्मा ने गणेश प्रतिमा,नरेश पुरोहित व रुबीना खान ने तुलसी का पौधा भेंट किया।

ये भी पढ़ें- स्मार्ट फार्म में कृषकों के लिए नवीन तकनीकों का प्रदर्शन-कृषि मंत्री

अख्तर खान सिंधी,हरेंद्र सिंह राठौड़,लियाकत अली रंगरेज,प्रीतम शर्मा,शान्ति प्रसाद हर्ष काका, पार्षद सुनील बोहरा,राकेश कल्ला,जाफरान,रामचंद्र सैन,कानाराम भाटी,शशिकांता जोशी,नारायण किशन मुथा,नरेंद्र पुरोहित,अतिरिक्त महाधिवक्ता मनीष व्यास,राजकीय अधिवक्ता बृजेश पुरोहित,रोहित छँगानी,विट्ठल बोड़ा,प्रदीप थानवी, सुरेश टाक,राजा बाबु कल्ला,विशाल व्यास रवि, शिवजी सोनी,गोपालराज कल्ला,ऋषि बोहरा,प्रकाश जैन,मनीष लोढ़ा,अब्दुल गनी फौजदार,डीपी जोशी,ओमप्रकाश लोहरा,रोशन बोड़ा, उदयकिशन व्यास,दिनेश व्यास,विजय पुरोहित,श्याम सुंदर पुरोहित,पंडित विजयदत्त,भरत आसेरी, स्नेहलता गज्जा,अरुण कुमार जोशी,उदय किशन रामदेव सहित सैंकड़ों नागरिकों ने बोड़ा को बधाई दी। जोधपुरी परंपरा के अनुसार रबड़ी के घेवर से सभी का मुँह मीठा करवा कर परस्पर बधाई एक दूसरे को प्रेषित कर ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वरिष्ठ कांग्रेसी महेश बोड़ा ने सभी आगन्तुक गणमान्य जन का आभार प्रकट किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews