कैलाश मांजू को पकड़ा एक लाख का था इनाम घोषित
जोधपुर,जोधपुर ग्रामीण और कमिश्ररेट पुलिस का वांटेड एक लाख का इनामी कैलाश मांजू आंखिरकार हाथ लग गया है। वह दिल्ली पुलिस की पकड़ में आया। वह बार-बार वीडियो बनाकर पुलिस पर आरोप लगाने के साथ चर्चा में बना हुआ था। मगर दिल्ली पुलिस को पुख्ता जानकारी मिलने पर आंखिरकार पकड़ लिया गया। एक लाख रुपए का इनामी हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू को दिल्ली की स्पेशल सेल ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। मांजू के पास एक पिस्टल और आठ राउंड कारतूत भी मिले हैं। आरोपी दिल्ली में ही फरारी काट रहा था, वह लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें भी लगातार लगी हुई थीं। पुलिस मांजू से पूछताछ कर रही है। आरोपी पर राजपासा भी लगा रखी है,साथ ही इस पर एडीजी जयपुर ने एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
ये भी पढ़ें- बाल खोज प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन सोमवार से
डीसीपी गौरव यादव ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वहां की पुलिस ने उसे 10 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी के तार कुख्यात हिस्ट्रीशीटर लॉरेंस विश्नोई से भी जुड़े होने की भी आशंका में एनआईए की टीम भी कई बार उसके घर पर छापेमार कार्रवाई कर चुकी है। फिलहाल दिल्ली पुलिस को उसके होने की सूचना कहां से मिली इसका अभी पता नहीं चल पाया है। दिल्ली पुलिस ने कैलाश के अपराधों की भी लिस्ट मांगी है, जिसकी फाइल पुलिस दिल्ली भेजेगी। दिल्ली में रिमांड पूरा होने के बाद उसे जोधपुर पुलिस भी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
ये भी पढ़े- जोधपुर से वंदे भारत ट्रेन का नियमित संचालन आरंभ
वीडियो बनाकर बार-बार आया चर्चा मेें
बीते दिनों कैलाश मांजू अपने ऑडियो और वीडियो बनाकर चर्चा में बना रहा। उसने तत्कालीन झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी पर गंभीर आरोप लगाए थे। वीडियेा में उसने कहा था कि थानाधिकारी ने नकल करके पुलिस की परीक्षा पास की है। परमेश्वरी ने भतीजे राकेश मांजू पर हुई गोलीबारी के मामले में विक्रम नांदिया और दिनेश बंबानी का नाम रुपए लेकर हटा दिया है। दोनों आरोपियों ने एक गाड़ी भी दिलाई थी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews