जोधपुर, शहर में नवरात्र में रामनवमी तक नो देवीयों को प्रसन्न करने हेतु नौ दिन तक लगातार नो वृक्ष लगाने के अभियान के तहत रामनवमी पर उम्मेद उद्यान में भगवान का प्रिय कदम्ब व गुलमोहर के पौधे लगाए।
पौधरोपण के दौरान मंत्रोच्चार द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर व मोली बांध कर सभी के सुखद स्वास्थ्य और खुशहाली की मंगल कामना के साथ कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर एडवोकेड विजय शर्मा ने मास्क वितरण किया और गुड़ खिलाकर सभी मुह मीठा कराया।

प्रमिला गुजराती, प्रदीप शर्मा एवं विजय शर्मा ने संदेशप्रद गीत व भजन सुनाए। सभी ने भगवान श्रीराम और देवी-देवताओं के जयकारे लगाए।
पौंधारोपण में सिंवाचीं गेट प्रत्यक्ष बालाजी मंदिर के पुजारी भगवानदास रामावत, नगर निगम के सीएसआई चैनसिंह पंवार, पूर्व पार्षद अरविंद गहलोत, एडवोकेट विजय शर्मा, प्रदीप शर्मा,पंकज जांगिड़,गोविंद सिंह झाला, मुकेश सर्वेटे, नसीम खाँन, पीटर हंस, फूल मोहम्मद, बागवान रामदास गुजराती, वीरेंद्र, सिंगर प्रमिला गुजराती, कोमल व योगेश बारासा ने सहयोग दिया।
