जोधपुर में पत्रकारों ने मनाई होली

जोधपुर,शहर में सोमवार को कलमकारों ने होली होली मनाई।रातानाडा स्थित एक होटल में हुए इस आयोजन में शहर के तकरीबन सभी र पत्रकार होली के रंग में रंगे नजर आए। इस उत्साह के माहौल में शहर के जनप्रतिनिधि,प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस प्रशासन के अधिकारी और राजनेताओं ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई।

जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्थाना और सचिव शिव प्रकाश पुरोहित सहित सभी कार्यकारिणी और पत्रकारों ने अतिथियों का स्वागत किया। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने जमकर होली के भजन गाए। पाली सांसद पीपी चौधरी स्वयं को नहीं रोक पाए और चंग बजाकर पत्रकारों के साथ खूब थिरके।

ये भी पढ़ें- विरासत के साथ हेल्थ हेरिटेज वॉक का आयोजन

कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत भी उनके कदम से कदम मिलाकर थिरकते दिखे। इसके अलावा राज्य पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह जसोल,बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल,राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका मालू, शहर विधायक मनीषा पवार,महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा, राजसीको डायरेक्टर सुनील परिहार, राज्य पशु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी,संभागीय आयुक्त कैलाश चंद्र मीणा,जिला कलेक्टर हिमासनशू गुप्ता,जोधपुर रेंज आइजी जयनारायण शेर,एडीसीपी पूर्व नाजिम अली, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दक्षिण नरेश जोशी,भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक अतुल भंसाली,भाजपा पूर्व शाहर जिलाध्यक्ष जगतनारायण जोशी,जेएनवीयू पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह सहित जनप्रतिनिधी,व्यापारिक एसोसिएशन, स्वयंसेवी संगठन एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी पत्रकारों के होली स्नेह मिलन में उपस्थिति दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें- जोधपुर में साकार हुई बृज की होली

इस मौके पर गीत संगीत का आयोजन तो हुआ ही पारंपरिक गैर पत्रकारों के द्वारा देखने को मिली। दिन-रात खबरों के पीछे रहने वाले पत्रकारों में होली के उल्लास मस्ती के सराबोर हो गए। पुलिस प्रशासन से जुड़े तमाम अधिकारी जिला कलेक्टर और कमिश्नरेट से जुड़े अधिकारियों ने भी इस मौके पर स्नेह मिलन में पहुंचकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कालबेलिया डांसर सोनू सपेरा,श्लील गैर गायक नरेश बोहरा,दिनेश बोहरा, संगीत किशलय संस्थान के सतीश बोहरा, रिदम डांस इंस्टीट्यूट की प्रेरणा राठी एंड ग्रुप, त्रिलोक सिंह नगसा,नारायण व्यास श्याम मंडली के कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews