IFWJ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर पत्रकार गौड़ किया अभिनंदन
जोधपुर(डीडीन्यूज),IFWJ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर पत्रकार गौड़ किया अभिनंदन। वरिष्ठ पत्रकार राजीव गौड़ को इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) का राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी द्वारा अध्यक्ष विमला गट्टानी की अध्यक्षता उनका अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक हस्तीमल सारस्वत, उपाध्यक्ष प्रीति गुप्ता,कोषाध्यक्ष सूरज एस गांग, सदस्य राजेश सारस्वत और अजीत सिंह उपस्थित थे। सभी ने राजीव गौड़ को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित कर नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी।
अध्यक्ष विमला गट्टानी और निदेशक हस्तीमल सारस्वत ने राजीव गौड़ को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे अपने तीन दशकों के पत्रकारिता अनुभव के आधार पर न केवल पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु सक्रिय रहेंगे,बल्कि आगामी 11-12 सितंबर को जोधपुर में आयोजित होने वाले फेडरेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।