जोधपुर, कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए पुलिस व जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से जनजागरूकता के लिए शहर में पैदल मार्च किया। संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, डीसीपी मुख्यालय राजेश कुमार मीणा, डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्रसिंह यादव, डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी व जवान इस मार्च में शामिल हुए। मार्च नई सड़क़ से शुरू होकर जालोरी गेट पहुंचकर संपन्न हुआ। इस मार्च से लोगों को जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना का संदेश दिया गया।
जिला प्रशासन व पुलिस का संयुक्त जनजागरूकता मार्च

ByEditor in Chief- RS Thapa
Apr 20, 2021 ##कोरोना_संक्रमण, ##जोधपुर, ##पैदल_मार्च, ##प्रशासन, #कोरोना_उन्मूलन, #जनजागरूकता