Doordrishti News Logo

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय व जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक

  • जी-20 सम्मेलन
  • केंद्रीय व राज्य लाइजनिंग ऑफिसर को दिए निर्देश

जोधपुर,2 फरवरी से शुरू होने वाले जी-20 एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप सम्मेलन के संबंध में मंगलवार को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव आरती अहूजा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के संयुक्त सचिव रुपेश कुमार ठाकुर,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता,पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा की उपस्थिति में केंद्रीय एवं राज्य लाइजनिंग ऑफिसर को तीन दिन मेहमानों के साथ अपणायत एवं अतिथि देवो भव की परंपरा को बनाए रखने के निर्देश दिए।

आहूजा ने राज्य लाइजनिंग ऑफिसर को राजस्थान की स्थानीय सांस्कृति, वेशभूषा,खानपान एवं शहर के बारे में मेहमानों के मार्गदर्शक बनने को कहा।

ये भी पढ़ें- ऋतु अनुसार जीवनशैली से रोगों से बचाव संभव- कुलपति

जिला कलेक्टर गुप्ता ने केंद्रीय एवं राज्य लाइजनिंग ऑफिसर को पारस्परिक समन्वय के साथ कार्य करने एवं लाइजनिंग ऑफिस को चिकित्सक टीम से लगातार संपर्क बनाए रखने को निर्देशित किया। गुप्ता ने सभी लाइजनिंग ऑफिसर को विजिटर रूट को आवश्यक रूप से फॉलो करने के निर्देश दिए।

पुलिस आयुक्त गौड़ ने मेहमानों के सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी एवं सुरक्षा संबंधी मुद्दे पर नियुक्त सुरक्षा अधिकारी से तुरंत संपर्क करने के निर्देश दिए। बैठक में मेहमानों को सुलभ व्यवस्थाएं देने के निर्देश दिए। बैठक में केंद्रीय एवं राज्य लाइजनिंग ऑफिसर,जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: