संयुक्त निदेशक ने संभाग के अस्पतालों का किया निरीक्षण

अत्यधिक गर्मी व हीट स्ट्रोक को देखते हुए अस्पतालों में सभी चिकित्सा सुविधाएं समुचित बनाए रखने के निर्देश

जोधपुर,संयुक्त निदेशक ने संभाग के अस्पतालों का किया निरीक्षण।अत्यधिक गर्मी व हीट स्ट्रोक को देखते हुए संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉक्टर कमलेश चौधरी ने बुधवार को संभाग के अनेक अस्पतालों का निरीक्षण किया व समुचित चिकित्सा सुविधाएं बनाए रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें – लू-तापघात के दृष्टिगत सभी चिकित्सा कार्मिकों के अवकाश निरस्त

इन अस्पतालों का किया निरीक्षण
डॉ चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बालेसर व जिला अस्पताल जैसलमेर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड मेल व फीमेल वार्ड,सर्जिकल वार्ड, गायनी वार्ड,शिशु वार्ड की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने अस्पतालों के प्रभारी को चिकित्सा संस्थान में हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए अलग वार्ड की स्थापना करने, बर्फ की उपलब्धता बनाए रखने, नियमित विद्युत आपूर्ति व जलापूर्ति बाधित होने पर जनरेटर व इनवर्टर की सुविधा रखने व पानी की वैकल्पिक व्यवस्था टैंकर के माध्यम से रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में औषधियों व उपकरणों की व्यवस्था,मरीज को ठंडी हवा के लिए वार्डों में कूलर आदि के साथ ही परिजनों के बैठने के लिए छाया की पर्याप्त व्यवस्था व शीतल पेयजल व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

अवकाश पर पाबंदी
डॉ चौधरी ने निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में अधिकारियों व कर्मचारियों का अवकाश पर पाबंदी बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि मरीज को समुचित चिकित्सा सुविधाएं बनाए रखने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews