अवैध खनन रोकथाम अभियान के तहत संयुक्त कार्रवाई
जोधपुर,अवैध खनन रोकथाम अभियान के तहत संयुक्त कार्रवाई।राजस्व गांव शिवपुरा,पंचायत सिंहांदा तहसील शेरगढ़ जिला जोधपुर ग्रामीण में राजस्व विभाग,खान विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन रोकने के अभियान में सेंडस्टोन को हटाना, उठाना,परिवहन कार्य में एमएमडीआर एक्ट 1957 सपठित आरएमएमसीआर 2017 का उलंघन करने पर गजेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह एवं रविंद्र सिंह के कब्जे से जप्त कर पुलिस थाना शेरगढ़ में प्रथम सूचना रिपोर्ट के साथ पुलिस थाना शेरगढ़ को सुपुर्द किया गया।
यह भी पढ़ें – डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई
अग्रिम अनुसंधान कार्यवाही अवैध खनन कर्ताओं के अन्य दसों लोग व मशीन, वाहनों का पता लगाने हेतु शुरू की गई है। संयुक्त अभियान के विभाग अपने-अपने नियमों के तहत आगामी कार्रवाई करेंगे।