जोधपुर के टीटीआई पुरखाराम पीसीसीएम अवार्ड से सम्मानित
उल्लेखनीय राजस्व वसूली पर मिला सम्मान
जोधपुर,जोधपुर के टीटीआई पुरखाराम पीसीसीएम अवार्ड से सम्मानित। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत टीटीआई पुरखाराम को उनकी उल्लेखनीय रेल सेवाओं के लिए प्रमुख मुख्यवाणिज्य प्रबंधक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़ें – वक्ष चिकित्सालय में ऐसी कूलर भेंट किए,छाछ वितरित
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि टीटीआई पुरखाराम ने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर मई माह में सघन टिकट जांच करते हुए बिना टिकट व अनियमित यात्रा के पकड़े गए 369 मामलों से 1 लाख 10 हजार 700 रुपए की उल्लेखनीय वसूली की जो स्टेशन पर वसूली गई माह की सर्वाधिक आय है।
उन्होंने बताया की इस उपलब्धि पर उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक नरसिंह ने गुरुवार को जयपुर प्रधान कार्यालय में पुरखा राम को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनकी सेवाओं की सराहना की। इस तरह की सेवाओं के लिए पुरखाराम पहले भी सम्मानित हो चुके हैं।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews