जोधपुर की रितिका को 4 गोल्ड मेडल,राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
जयपुर,जोधपुर की रितिका को 4 गोल्ड मेडल,राष्ट्रपति ने किया सम्मानित। जोधपुर निवासी रितिका माथुर को उड़ीसा के कटक में संचालित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में हुए कन्वोकेशन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 4 गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।कन्वोकेशन के दौरान उड़ीसा के मुख्य न्यायाधीश एस मुरलीधरन ने रितिका को बीएएलएलबी की डिग्री प्रदान की। इस अवसर पर उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल व कानून मंत्री जगन्नाथ सरका भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- भोगीशैल परिक्रमा शुक्रवार से,पहुंचने लगे यात्री
रितिका ने सैकंड रैंक इन बीए एलएल बी(ऑनर्स),हाइएस्ट स्कोर इन कमर्शियल लॉज,गर्ल स्टूडेंट हू गॉट हाइएस्ट मार्क्स इन बीए एलएलबी एंड बीबीए एलएलबी और बेस्ट ऑलराउंडर फीमेल स्टूडेंट की श्रेणी में सम्मान प्राप्त किया। उन्होंने इसका श्रेय अपने टीचर्स और पेरेंट्स को दिया। उन्होंने कहा कि मम्मी पापा का मुझ पर विश्वास और टीचर्स के मोटिवेशन से मैं वह सब हांसिल कर पाई जो शुरू में काफी मुश्किल लग रहा था। गौरतलब है कि रितिका के पिता अनिल माथुर राजस्थान आवासन मंडल के जयपुर मुख्यालय पर अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक के पद पर कार्यरत हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews