Doordrishti News Logo

साहित्य कुल भूषण सम्मान से सम्मानित हुए जोधपुर के साहित्यकार राव दंपती

जोधपुर,शहर के कवि दंपती छगनराज राव “दीप” तथा दीपा परिहार “दीप्ति” को “साहित्य कुल भूषण” की उपाधि से नवाजा गया। यह आयोजन भरतपुर के कस्बे नगर में काव्य गोष्ठी मंच जयपुर एवं ब्रजवानी जन सेवा समिति नगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित काव्य के मोती भाग-2 की साझा काव्य संकलन का भव्य लोकार्पण कार्यक्र में हुआ। जिसमें देशभर के नामचीन 74 कवि कवियित्रियों की चार चार चुनिंदा रचनाएं एवं परिचय प्रकाशित पुस्तक का लोकार्पण मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष व विधायक वाजिब अली एवं डॉ.आरके शर्मा अध्यक्ष राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी जयपुर के अलावा नगर के वरिष्ठ साहित्यकार वेद प्रकाश शर्मा वेद,हरीशचंद्र हरि,जयपुर के राम बाबू शर्मा,जोधपुर के छगनराज राव “दीप” तथा दीपा परिहार “दीप्ति” उदयपुर के श्याम मठपाल,भरतपुर के सुरेश चतुर्वेदी,धौलपुर के राजवीर क्रांति, प्रतापगढ़ के चंद्रप्रकाश द्विवेदी,कोटा से निर्मल औदित्य,उर्मिला औदित्य, बृजेन्द्र झाला,भरतपुर से लखनपाल सिंह शलभ,कामां से कमल सिंह कमल,अलवर जिले से रामकिशोर सैनी,आगरा से प्रवेश अकेला,भोपाल मध्यप्रदेश से प्रतिभा कौशल,धौलपुर से सुरेन्द्र सिंह परमार,गोविंद प्रकाश शुक्ल,अजमेर से गणपतलाल उदय, झुंझुनूं से रमाकांत सोनी,नागौर से तेजसिंह राठौड़,हनुमानगढ़ से डॉ शिशुपाल,बिंदु पूर्णिमा आदि ने कार्यक्रम मे शिरकत किया।

ये भी पढ़ें- पत्रकार हित में मारवाड़ प्रेस क्लब ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय 

इस मौके पर जोधपुर के कवि दंपती छगनराज राव “दीप” तथा दीपा परिहार “दीप्ति” को “साहित्य कुल भूषण” की उपाधि से नवाजा गया। ये आयोजन गंगा वाटिका मैरिज गार्डन चुंगी के पास डीग रोड़ नगर भरतपुर में सम्पन्न हुआ। इसके साथ साथ इस कार्यक्रम में 26 साहित्यकारों की 31 पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कवियों ने एक से बढ़कर एक कवियों की प्रस्तुतियां दी। जोधपुर के इन दोनों कवियों ने भी काव्य पाठ कर कवि सम्मेलन की ऊंचाइयों को छुआ। कार्यक्रम संचालन अभिषेक अमर ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: