खेलो इंडिया में जोधपुर की मुक्केबाज वैष्णवी का चयन
रोहतक में 13 से 17 जनवरी को होगी महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता
जोधपुर,भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) की ओर से 13 से 17 फरवरी तक रोहतक में होने वाली खेलों इंडिया महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जोधपुर की वैष्णवी चयन किया गया है। सीनियर महिला वर्ग 57 किग्रा केटेगरी में वैष्णवी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। वैष्णवी ने बॉक्सिंग कोच विक्रम सिंह आर्य से प्रशिक्षण लिया है। इससे पूर्व वैष्णवी स्कूल स्तर पर भी राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कई बार पदक प्राप्त कर चुकी है। वैष्णवी ने सेंट्रल एकेडमी केंट बनाड़ में 12वीं कक्षा तक की शिक्षा ली है।
ये भी पढ़ें- तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ ने वितरित किए ऊनी वस्त्र
खेलो इंडिया में जोधपुर के पांच तकनीकी अधिकारी चयनित
जोधपुर बॉक्सिंग संघ के सचिव पीएस शेखावत ने बताया कि 13 से 17 फरवरी तक रोहतक में होने वाली महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए जोधपुर से 5 अधिकारी चयनित हुए हैं। इसमें राजेश गोदारा,विकास सेन,रूपसिंह,शंभूसिंह व रामअवतार रेफरी व जज की भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह भाटी,बॉक्सिंग कोच सुनील बारासा व राजस्थान सेपक टकरा के सचिव टीके सिंह ने शुभकामनाएं दी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews